महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में वेद प्रचार मंडल लुधियाना (रजि.) द्वारा दिनांक 26 फरवरी 2024 को पी.सी.एम. एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन जालंधर में अन्तर्महाविद्यालयीय वैदिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पंजाब के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। संस्कृत विभागध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़ के नेतृत्व में डी.ए.वी. कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र तुषार चड्ढा ने “तनाव मुक्ति का साधन- योग” विषय पर भाषण दिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार एवं अन्य प्राध्यापकों ने इस सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए तुषार चड्ढा को बधाई दी एवं भविष्य में इसी प्रकार से निरंतर कड़ी मेहनत और निष्ठा से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।