स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डीएवी कॉलेज, जालन्धर द्वारा अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डीएवी कॉलेज जालन्धर के प्रेमचन्द हिन्दी साहित्य परिषद्, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग एवं संस्था नवोन्मेष परिषद् (आईआईसी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में 13 फरवरी 2024 को अनुवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अंग्रेजी व पंजाबी शब्दों का हिन्दी में अनुवाद किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज का युग अनुवाद का युग है। भूमंडलीकरण के दौर में सूचना तथा ज्ञान-विज्ञान के प्रसार में अनुवाद की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अब कला, वाणिज्य, विज्ञान, कम्प्यूटर साइंस, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि सभी विषयों की पुस्तकों का अनुवाद भी क्षेत्रीय भाषाओं में किया जा रहा है, ताकि भाषा ज्ञान प्राप्ति में बाधक न बने। इसके साथ ही उन्होंने वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार को रेखांकित किया।
इस प्रतियोगिता में तिरपन विद्यार्थियों ने भाग लिया। अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता में एम.ए हिन्दी (चतुर्थ सेमेस्टर) की छात्रा प्रगति श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा गीतिका ने द्वितीय स्थान तथा बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पंजाबी से हिन्दी अनुवाद प्रतियोगिता में बीए छठे सेमेस्टर के छात्र वीरू ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीए चतुर्थ सेमेस्टर के खुशी जायसवाल व दीपक कुमार ने क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. संदीपना शर्मा, डॉ. बलवेंद्र सिंह, आईआईसी संयोजक डॉ. राजीव पुरी, आईआईसी सदस्य डॉ मानव अग्रवाल, प्रो. विशाल शर्मा, प्रेमचंद हिंदी साहित्य परिषद् के प्रभारी डॉ. विनोद कुमार व डॉ. रिचा नांगला उपस्थित रहे।