डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर की छात्रा दिव्या का गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम. ए. संस्कृत तृतीय सेमेस्टर 2022- 23 की परीक्षा परिणाम शानदार रहा। दिव्या ने तृतीय सेमेस्टर मे 400 में से 346 अंक लेकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ राजेश कुमार जी ने संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़, प्रो. विवेक शर्मा, प्रो. अरुणा चोपड़ा और छात्रा को महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने पर बधाई दी। संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रोफेसर ऋतु तलवाड़ ने दिव्या तथा समस्त परिवार को शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया