डी. ए. वी.कॉलेज जालंधर की छात्रा किरण कुमारी ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय द्वारा घोषित एम. ए .संस्कृत सेमेस्टर प्रथम के परिणाम 400 में से 359अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान तथा आरती कौशिक ने 400 में से 346 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य डॉ राजेश कुमार जी ने छात्रों की अपार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डी.ए.वी. कॉलेज जालंधर के विद्यार्थी लगातार गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवा कर जालंधर क्षेत्र के गौरव में अभिवृद्धि कर रहे हैं। प्राचार्य महोदय ने स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की अध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवार सहित समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।