‘विश्व हिंदी दिवस’ के उपलक्ष्य पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

डी ए वी कॉलेज में हिंदी विभाग की तरफ से 'विश्व हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

डी ए वी कॉलेज में हिंदी विभाग की तरफ से 'विश्व हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्य्क्ष कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार अरोड़ा रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में विभाग के अध्यक्ष डॉ उषा उप्पल ने प्रचार्य का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया तथा उन्होंने इस अवसर पर युवा वर्ग को हिंदी के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा दी एवं हिंदी को हृदय से अपनाने की प्रेरणा दी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार अरोड़ा ने विद्यार्थियों को हिंदी के क्षेत्र में स्वर्णित भविष्य तथा हिंदी भाषा को लेकर विभिन्न विभागों में रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ अरोड़ा ने कहा,किसी भी देश का सबसे ज्यादा विकास उसकी अपनी भाषा में ही होता है । चीन, जापान, रूस आदि कई इसके उदहारण है ,हालाँकि पिछले कुछ साल में व्यवसायियों ने अपने हित के लिए ही सही हिंदी और उसके सहयोगी भारतीय भाषा को बढ़ावा दे रहे है । मोबाईल और कंप्यूटर में हिंदी लिखना आसान बनाया, विज्ञापन की भाषा हिंदी हुई, कई एप, पोर्टल तथा वेबसाइट की भाषा हिंदी हुई । उत्पाद के नाम हिंदी में होने लगे आदि । आगे डॉ अरोड़ा ने कहा कि लेकिन ये काफी नहीं है । अभी परिवर्तन और सूचना का दौर है| हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अब हमें भी छोटे छोटे आदत जैसे जब भी अन्य राज्य के लोगों से बात करें तो हिंदी भाषा का इस्तेमाल करें । सोशल साईट पर हिंदी में ही लिखें और अंग्रेजी में लिखे पोस्ट को नजरंदाज करें। समाचारपत्र हिंदी भाषा की हो । स्थनीय स्तर पर स्थनीय भाषा हो पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर हिंदी ही हो ऐसा सुनिश्चित करें । मेरी तरफ़ से पूरे कॉलेज की ओर से हिंदी दिवस की शुभकामनायें ।

 

 

निबंध लेखन प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और " विश्व भाषा हिंदी", "अपनी भाषा अपने लोग", "हिंदी ही क्यों?", "हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा" जैसे 4 विषयों पर अपने अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग की प्रो संदीपना शर्मा ने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालक प्रो डॉ मीनू तलवार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एस एस खुराना, डीन पब्लिक रिलेशन प्रो मनीष खन्ना, डॉ बलविंदर सिंह, प्रो शिल्पी, प्रो महक भल्ला उपस्थित थे।

Archives