डी ए वी के संस्कृत विभाग ने पुरस्कार वितरण और स्वागत समारोह

डी ए वी के संस्कृत विभाग ने पुरस्कार वितरण और स्वागत समारोह

डी ए वी के संस्कृत विभाग के सीनियर्स ने जूनियर्स विद्यार्थियों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की हेड डॉ विजय कुमारी गुप्ता, डॉ जीवन आशा और प्रो ऋतू तलवार द्वारा मुख्य अतिथि प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा के स्वागत से हुआ। डॉ शर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि कॉलेज के संस्कृत विभाग का इतिहास बहुत पुराना है, आप भी अब इस विभाग से जुड़ चुके है, मेहनत कीजिए, अपना और अपने कॉलेज का नाम रोशन करे। डी ए वी कॉलेज एकमात्र कॉलेज है, जहाँ संस्कृत विषय को निःशुल्क पढ़ाया जाता है, इस विभाग पर हम सब को नाज़ और गर्व है। इसके उपरांत हिमानी शर्मा को पहला पुरस्कार, भोला देवी को दूसरा और ऋतू को तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

एम ए की सुनीता ने अपनी लिखी हिंदी कविता “बरगद की भांति शांत है जो, सागर की भांति गंभीर है जो, फूलों की भांति कोमल हृदय है जिसका…”, सुनाई जिसे प्रिंसिपल शर्मा सहित सभी ने बहुत पसंद किया और बहुत सराहना की । अमनदीप द्वारा गाये गीत को सभी ने बेहद पसंद किया और इसने कार्यक्रम को रंगारंग बना दिया। निशा ने “मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया..” गाने पर डांस पेश किया और खूब ताल्लियाँ बटोरी।

इसके बाद खूब गेम्स खिलाई गई जिसमे मोहित को विजेता घोषित किया गया।

इस मौके पर प्रो विवेक, मैडम टीना तथा एम ए के भी स्टूडेंट्स मौजूद थे।

 

Archives