जनमाष्टमी के उपलक्ष में डी वी वी गर्ल्स हॉस्टल हुआ कृष्णमयी

” डी ए वी गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने बिखेरा वृंदावन गोकुल का रंग, कृष्ण ने फोड़ी मटकी ” जनमाष्टमी के उपलक्ष में डी वी वी गर्ल्स हॉस्टल हुआ कृष्णमयी

” अच्युतं केशवं रामनारायणं,कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरिम्….भजन पर मंत्रमुग्ध हो उठा सारा हॉस्टल “

डी ए वी कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। कई छात्राओं ने श्री कृष्ण, राधा और गोपियों का रूप धारण किया हुआ था। प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा के दिशा-निर्देशों पर स्टूडेंट्स ने कृष्ण जी के जन्म, कंस वध पर कोरियोग्राफी दिखाई, गीत “वो कृष्णा है”, “जरा इतना बता दे तेरा रंग काला क्यों” पर डांस प्रस्तुति बेहद खूबसूरत थी, भजन “तुम मेरी रखो लाज”, और अनुकृति द्वारा गाये “अच्युतं केशवं रामनारायणं,कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरिम् ” भजन पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। इसके अतिरिक्त छात्राओं द्वारा मटकी तोड़ गो-गो गोविंदा गाया।

हॉस्टल में बेहद ही खूबसूरत भगवान कृष्णा को झुलाने के लिए झूला भी सजाया गया था, प्रिंसिपल डॉ शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने को कहा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की आगे महत्ता बताते प्रिं शर्मा ने कहा कि जब गोकुल में आसुरी शक्तियों ने गोकुल वासियों को परेशान करना शुरू किया तो भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया। उन्होंने बाल रूप में ही लीलाएं करके आसुरी शक्तियों का विनाश करने के साथ बाल ग्वालों के साथ खेतों में गईयां चराई सुदामा को अपने महलों में गले लगाकर सच्चे मित्र का संदेश दिया।

इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो टी डी सैनी, वार्डन मैडम रुमिल्ला वर्मा, श्रीमति प्रवीण सैनी, श्रीमती रेणु महाजन आदि उपस्थित थे।

 

Archives