संस्कृत विभाग द्वारा व्याख्यान का किया आयोजन

"संस्कृत विभाग द्वारा व्याख्यान का किया आयोजन"

डी ए वी कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय था – ज्योतिष एवं संस्कृत साहित्य – तथा व्याख्यानकर्ता थे – डॉ प्रेमलाल शर्मा जो विश्वेशरानन्द वैदिक शोध संस्थान , साधु आश्रम , होशियारपुर में संस्कृत विभाग में प्रोफेसर के पद पर विराजमान हैं।

उन्होंने अपने व्याख्यान में ज्योतिष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की ज्योतिष एक वेद से भरपूर शक्शियत है, जिसे वेद की आँख कहा जाता है इसमें ग्रहो , नक्षत्रो , राशियों का विशेष रूप से वर्णन है।कौन सा कार्य , किस नक्षत्र में किस समय पर किया जाये की वो उत्तम फल दे , इसका निश्चय ज्योतिष शास्त्र के आधार पर ही किया जाता है। उन्होंने हस्तरेखा के विषय पर भी प्रकाश डाला जिसमें छात्रों ने विशेष रूचि दिखाई।

विभाग अध्क्ष्य डॉ विजय कुमारी गुप्ता तथा प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ जीवन आशा ने मंच का संचालन किया। संस्कृत तथा हिंदी विभाग के सभी सदस्य व् छात्रों औए छात्राओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसकी शोभा बढाई।

Archives