डी ए वी कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग ने आंबेडकर प्लानिंग फोरम की और से " इको मेनिया -२ दी एन्थुसिअसम " एक दिवसीय अन्तर कॉलेज प्रतियोगिता करवाई गयी ।इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सतीश वर्मा आर बी आई चेयर प्रोफेसर चंडीगढ़ तथा श्री शरत सभरवाल , सेंट्रल इनफार्मेशन कमिशनर , नई दिल्ली थे। समारोह का आरंभ डी ए वी गान और् सरस्वती वंदना से हुआ । सर्व प्रथम अर्थशास्त्र विभाग के अधक्ष्य डॉ सुरेश खुराना ने सभी का भव्य स्वागत किया , तथा बताया की इस समारोह को २ भागो में बांटा गया है ,पहले भाग में पेपर रीडिंग , कोलाज व् डिबेट प्रतियोगिता होगी तथा दूसरे भाग में क्विज व् थीम बेस्ड कोरियोग्राफी की जाएगी। यह सभी इवेंट्स समाज में चल रहे आर्थिक समस्याओ तथा नीतियों पर आधारित थे।
इस मौके पर इकोनॉमिक्स वर्ल्ड रिसर्च वॉल्यूम ४ पर भी विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्या मेहमानो को सरोपा व् डी ऐ व् स्मृति चिन्ह भेंट किया गया .इस समारोह में जजमेंट की भूमिका डॉ अमन , डॉ वर्षा , डॉ बी बी सिंह , डॉ मोहम्मद , डॉ रंजना , डॉ प्रबोद, रियाज़ , रणवीर तथा इकविंदर ने निभाई, जहाँ स्टूडेंट्स ने समाज में चल रही रही प्रोब्लेम्स को उजागर किया .
विजेताओं के नाम :
पेपर रीडिंग
इसका विषय डिजिटल इंडिया , मेक इन इंडिया , एफ डी आई आदि थे तथा निर्णायक डॉ अमनप्रीत तथा डॉ वर्षा थे .
इसमें
प्रथम : आकांशा , एच एम वी कॉलेज
द्वितीये : राजवीर कौर , के एम वी कॉलेज
तृतीय: रबियाप्रीत कौर , खालसा कॉलेज
सांत्वना पुरूस्कार : नेहा मिगलानी , डी ए वी कॉलेज
डिबेट :
इसका विषय गुड गवर्नेंस था तथा निर्णायक थे डॉ प्रमोद थे .
प्रथम : अमृत कौर , एच एम व् कॉलेज
द्वितीये: आश्ना , के एम वी कॉलेज
तृतीय : दीपका शर्मा , एस एस एम कॉलेज , दीना नगर .
सांत्वना पुरूस्कार : जसलीन , डी ऐ व् कॉलेज
कोलेज मेकिंग :
इसका विषय जान धन योजना , स्वछ भारत अभियान तथा निर्णायक की भूमिका डॉ बी बी सिंह व् मनीषा ने निभाई :
प्रथम :पल्लवी , डी ऐ व् नकोदर
द्वितीये: मंजीत कौर , के एम वी कॉलेज
तृतीय : गुरवीं कौर , एस डी कॉलेज , मोगा
सांत्वना पुरूस्कार : जगदीप कौर , डी ऐ व् जालंधर .
क्विज :
इस मुकाबले में निर्णायक की भूमिका मोहमंद सलीम व् रंजना सूद ने निभाई :
प्रथम : डी ऐ व् जालंधर
द्वितीये : कमला नेहरू कॉलेज , फगवाड़ा
तृतीय : गुरु नानक देव विश्विधालय कॉलेज , जालंधर
सांत्वना पुरूस्कार : कमला लौटिया , एस डी कॉलेज लुधिआना
थीम बेस्ड कोरियोग्राफी :
इस मुकाबले के निर्णायक रियाज़ , रणबीर तथा एकविंदर थे .
प्रथम: संत हिरा दास कन्या महा विधालय , कला सन्धियां
द्वितीये : ऐ पी जे कॉलेज
तृतीय : डी ऐ व् कॉलेज
सांत्वना पुरूस्कार : डी ऐ व् कॉलेज , जालंधर
अंत में डॉ खुराना ने सभी का धन्यवाद किआ , तथा इस समारोह में प्रोफ नवीन सूद , प्रो तलवार , प्रो मोनिका , प्रो गीतिका , प्रो हरदीप मौजूद थे .