डी ए वी कॉलेज का नर्वनिर्मित ” इंदर नारायण सरस्वती भगत ब्लाक” का हुआ भव्य लोकार्पण
मुझे गर्व है कि मैं “अपने कॉलेज” के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने में सफल हो पाया- श्री के के भगत
कॉलेज भी अपने इस छात्र पर गर्व महसूस करता है और हमेशा खुली बाँहों से उनका और उनके परिवार का स्वागत करता रहेगा।- डॉ सतीश शर्मा।
श्री के.के.भगत ने इस अवसर पर “जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम” गाकर सबका अभिनंदन किया।
जालंधर के सबसे प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान डी ए वी कॉलेज की विरासत में एक और नायाब हीरा जुड़ गया। कल कॉलेज में नए ब्लाक “इंद्र नारायण सरस्वती भगत ब्लाक” का भव्य उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्री केवल कृष्ण भगत और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुनीता भगत थे, जिनका कॉलेज परिसर में बैंड की धुन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। डी ए वी प्रबंधन समिति, नई दिल्ली से डॉ सतीश शर्मा (डायरेक्टर कॉलेजस) प्रिंसिपल ऍम एल ऐरी (डायरेक्टर नर्सिंग कॉलेजस) प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, सेठ कुंदन लाल अग्रवाल ( चेयरमैन स्थानीय सलाहकार समिति) नें पुष्प मालाएं पहना कर श्री के के भगत जी का स्वागत किया। श्रीमती सुनीता भगत का स्वागत कॉलेज की डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ किरंजीत रंधावा द्वारा पुष्प गुच् भेंट कर के किया गया।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन यज्ञ से हुई। हवन की पवित्र अग्नि से पूरा वातावरण सुवासित हो गया। श्री के के भगत जी यजमान बने और सभी की तरफ से उन्होंने यज्ञाग्नि से शिक्षा तथा प्रेरणा लेने के लिए प्रण लेते हुए कहा, “ॐ अयन्त इध्म आत्मा जातवेदसे इध्मस्वचवर्धस्व इद्धय वर्धय -आश्वलायन गृह्यसूत्र”अर्थात अग्नि जहाँ रहती है वहीं प्रकाश फैलता है। हम भी ब्रह्म-अग्नि के उपासक बनकर ज्ञान का प्रकाश चारों ओर फैलावें, अज्ञान के अन्धकार को दूर करें। तमसो मा ज्योतर्गमय हमारा प्रत्येक कदम अन्धकार से निकल कर प्रकाश की ओर चलने के लिये बढ़े।
इसके पश्चात श्री के के भगत, डॉ सतीश शर्मा और डॉ बी बी शर्मा नें रेड रिबन को काट कर और नारियल को फोड़ कर नय ब्लाक का उद्घाटन किया और सभी नें विधि विधान से नवीन भवन में प्रवेश किया। इस खूबसूरत भवन के निर्माण में सबसे अधिक योगदान कॉलेज के पुराने छात्र श्री केवल कृष्ण भगत जी का रहा, उन्होंने कॉलेज को इस निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण राशि का अनुदान दिया।
इस मौके पर मुख्य अथिति श्री भगत नें कहा” शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। विकास कार्यो में भी शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं में विस्तार किया जाना हम सबकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होनें कहा मुझे ख़ुशी भी है और गर्व भी कि मैं अपने कॉलेज के लिए अपने कर्तव्य को निभा पाया। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आगे भी अपनी मातृ संस्था के लिए मदद करता रहूँगा”
इस बहुमंज़िला भवन की खास बात यह है कि इस में बड़े और हवादार 12 कमरों के इलावा फ़ूड,साइंस एंड टेक्नोलॉजी की चार आधुनिक प्रयोगशालाएं भी है। स्टाफ रूम के इलावा इसमें इक बड़ा और आधुनिक सेमिनार हॉल भी है जिसमें 150 से अधिक स्टूडेंट्स के बैठनें की क्षमता है।
डॉ सतीश शर्मा ( डायरेक्टर कॉलेजस) नें कहा, आज का दिन हम सब के लिए गौरव का दिन है। “श्री भगत जी एक महान आदमी है और प्रतिबद्धता की जीती जागती मिसाल है” वह आज भी अपने देश,अपनी संस्कृति, अपने सभ्यता की जड़ो से जुड़े हुए है। कई साल पहले इसी कॉलेज से पढ़ कर विदेश में जा कर एक सफल व्यवसायी बनने के पश्चात् भी उन्हें अपना देश,अपना कॉलेज याद है। अपने कॉलेज के प्रति उनका प्यार ही है जो उन्हें यहाँ खींच लाया।एक विद्यार्थी के रूप में विद्या ग्रहण कर, विदेश जाकर भी अपनी जड़ों से जुड़े रहे। भगत जी उदारता की परिकाष्ठा है।कॉलेज भी अपने इस छात्र पर गर्व महसूस करता है और हमेशा खुली बाँहों से उनका और उनके परिवार का स्वागत करता रहेगा।
प्रिंसिपल डॉ. बी बी शर्मा ने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि इस कॉलेज में से पढ़ कर गए विद्यार्थी बड़ी पोस्टों पर तैनात हैं, सफल व्यवसायी हैं। प्रिंसिपल शर्मा ने पुराने विद्यार्थियों की एसोसिएशन और प्रवासी भारतीयों के मिलने वाले सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया, उन्होनें ख़ास तौर पर मुख्य अतिथि श्री के के भगत और उनके परिवार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी पहल और मदद से नया ब्लॉक तैयार हुआ, उनकी द्वारा दी गई महत्वपूर्ण राशि से कॉलेज को यह खूबसूरत ब्लाक मिला है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनका स्वागत करने का मौका मिला। मेरी परमात्मा से यही प्रार्थना है कि वे उन्हें लंबी आयु का वर दें ताकि वह विदेशों में जाकर भी भारत की सेवा करते रहें। हमें उन पर तथा डी.ए.वी के प्रति उनकी निष्काम सेवा भावना पर गर्व है।”
अंत में स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन ने कहा कि ,” इस कालेज के निर्माण में भगत जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है। आदरणीय प्रिंसीपल से वे समय समय पर कालेज निर्माण के बारे में जानकारी लेते रहें। फूड साईंस व कामर्स विभाग के लिए आधुनिक लैब्स व एक सैमीनार हाल है। इस भव्य भवन का आपके शुभ हाथों द्वारा उद्घाटन हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री केवल कृष्ण भगत और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती सुनीता भगत,डॉ सतीश शर्मा ( डायरेक्टर कॉलेजस) प्रिंसिपल ऍम एल ऐरी (डायरेक्टर नर्सिंग कॉलेजस) प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, सेठ कुंदन लाल अग्रवाल ( चेयरमैन स्थानीय सलाहकार समिति),प्रिंसिपल डॉ रेखा कालिया भरद्वाज, प्रिंसिपल राज कुमार सहगल, प्रिंसिपल विनोद शर्मा, प्रिंसिपल जतिंदर शर्मा, श्री अजय गोस्वामी,वाईस प्रिंसिपल डॉ रवि मनुजा, वाईस प्रिंसिपल प्रो विजय गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रो वी के सरीन, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ किरंजीत रंधावा, बरसर प्रो राकेश शर्मा, डिप्टी बरसर प्रो मोनिका, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन, जॉइंट स्टाफ सेक्रेटरी और पी आर ओ प्रो मनीष खन्ना, श्री अनिल शर्मा, श्री मानव राखरा सहित स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य और समूह स्टाफ भी मौजूद था।