डी ए वी कॉलेज के जियोग्राफी विभाग की तरफ से त्रिवेदी ओवरसीज और उनकी टीम के साथ मिलकर कर “इंटरनेशनल एजुकेशन ” पर सेमिनार का आयोजन करवाया।
इस सेमिनार में मुख्य प्रतिनिधि थे श्री सुकांत त्रिवेदी (सी ई ओ), श्री आदित्य (यूरोपियन प्रतिनिधि ) ,रजनी शर्मा , कँवर(न्यूज़ीलैंड ) ,पंकज रतन एजुकेशनल कंपनी ग्रुप ( यू एस ऐ ) जिन्होंने स्टूडेंट्स को ” लेटस गो इंटरनेशनल” पर विदेशी पढ़ाई की अहमियत बताई।
इवेंट कोऑर्डिनेटर थे जियोग्राफी डिपार्टमेंट के मुखी प्रो ए के त्रिवेदी। प्रो त्रिवेदी नें कहा कि इस सेमिनार के आयोजन का अहम मकसद आज के कॉलेज स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल और विदेशी पढ़ाई एवं एजुकेशन से परिचित करवाना है।
इस सेमिनार में कॉलेज के 200 स्टूडेंट्स नें हिस्सा लिया और स्टूडेंट्स और विदेशी प्रतिनिधिओं के बीच इंटरेक्शन भी हुई।
प्रो त्रिवेदी नें स्टूडेंट्स से कहा कि इंटरनेशनल स्टडी करने से लिए विदेश जाना “ब्रेन ड्रेन नही बल्कि ब्रेन गेन होता है”। आप इंटरनेशनल एजुकेशनल प्राप्त कर के भारत में वापिस आकर नए आयाम स्थापित कर सकते हो।
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने इस सेमिनार को लेकर अपनी शुभकामनाएं प्रदान दी तथा उन्होंने इंटरनेशनल एजुकेशन की अहमियत के बारे में बात की , तथा बताया कैसे यह देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधरने में मदद करती है।उन्होंने कहा जो भी विदेश से पढ़ाई मुकम्मल करता है उसे वापिस आकर अपनी देश को सेवाएं देनी चाहिए “.
इस अवसर पर प्रो मनीष खन्ना ( डीन पब्लिक रिलेशंस ), प्रो नविन सूद, डॉ राज कुमार , प्रो नवीन सैनी, प्रो मनोज कुमार , प्रो ललित,प्रो राजेश,प्रो राजीव शर्मा, मैडम गुरलीन भी मौजूद थे .