Final of IDM CCL

आई डी एम कॉमर्स क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला हर्रिकेन्स टीम नें आज डी ए वी ग्राउंड में मस्केटीर्स टीम को हरा कर जीत लिया।

” हर्रिकेन्स बनी आई डी एम सी सी एल की नई चैंपियन”

हर्रिकेन्स टीम नें शानदार प्रदर्शन करके दर्शकों का दिल जीत लिया। बुधवार को डी ए वी ग्राउंड की दर्शक दीर्घा खचाखच भरी थी. फाइनल मुकाबला हर्रिकेन्स और मस्केटीर्स के बीच खेल गया।

मस्केटीर्स की टीम नें टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। हर्रिकेन्स नें बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 109 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। टीम के कप्तान साहिल नें अपनी टीम के लिए 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिमांशु नें 24 और मुकुल नें 22 रन बनाये। मस्केटीर्स की ओर से कशिश को 3, लविश, शिवम् और प्रशांत को दो दो विकटें मिली।

हाफ टाइम पर दोनों टीमों को मुख्य अथिति श्री अमरजीत सिंह समरा (पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब) से परिचित करवाया गया। श्री समरा नें मुख्य अतिथि बुलाये जाने पर आभार व्यक्त किया तथा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, प्रेजिडेंट डॉ संजीव शर्मा , इवेंट मैनेजर प्रो मनीष को बधाई दी तथा कहा की आज के इस तनाव और टेंशन भरे दौर में ऐसे टूर्नामेंट्स को कामयाबी से पूर्ण करवाना टेढ़ी खीर के सामान है, जो कॉमर्स फोरम के अत्यंत मेहनत और स्थिरता से पूर्ण हुआ। उन्होंने कहा की कॉलेज शहर का सबसे बेहतरीन कॉलेज जहा पढ़ाई के साथ साथ स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स में भी आगे रखा जाता है, अनुशासन में यहाँ के स्टूडेंर्स सबसे आगे है। श्री अमरजीत सिंह नें कॉलेज के लिए अपनी जेब में से 11000 देने का भरोसा दिलवाकर गए।

प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने सभी का अभिनन्दन करते हुए हमारे जीवन में खेलो का महत्व को समझाया तथा कहा न की सिर्फ खेलो में बल्कि ज़िन्दगी में भी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट का उपयोग करने की सलाह भी दी।उन्होंने कहा हार और जीत तो ज़िन्दगी और खेलो का हिस्सा हैं , महत्त्व क्या रखता है महज़ पार्टिसिपेशन , अगर आज हार मिली है तो कल जीत भी मिलेगी, बस ज़रुरत है खुद पर विश्वास करने की , तथा उन्होंने ने कॉमर्स फोरम की पूरी टीम को ऐसे उच्च स्तरीय टूर्नामेंट की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाये दी।

वहीँ कार्यवाहक हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट और रजिस्ट्रार प्रो वी के सरीन ने कॉमर्स फोरम पर गर्व जताते हुए कहा की उन्हें गर्व है की कॉमर्स फोरम पढ़ाई के साथ साथ बच्चों की सेहत का भी ध्यान रखती है , तथा ऐसे टूर्नामेंट्स का आयोजन करवा स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ती है , जिससे उनको ज़िन्दगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है तथा वह एक अच्छी पर्सनालिटी बनकर सबके सामने उभरकर आते हैं। उन्होंने डॉ संजीव शर्मा और प्रो मनीष खन्ना को टूर्नामेंट की सफलता के लिए शुभकामनाये दी तथा उनके मैनेजमेंट को अत्यंत सराहा।

जवाबी पारी खेलने उतरी मस्केटीर्स की टीम नें सधी हुए शुरुआत की, मगर कप्तान साहिल की गेंदबाज़ी के आगे टीम कुछ ना कर पाई और लड़खड़ा गई, पूरी टीम मात्र 41 रनों पर आल आउट हो गई। मनजोत को तीन विकटें मिली।इस तरह हर्रिकेन्स नें फाइनल मैच जीत कर ट्राफी अपने नाम की। साहिल माही ने महत्वपूर्ण 25 रन बनाकर 4 विकेट झटके . इस इक तरफे मुकाबले में हर्रिकेन्स टीम का दबदबा रहा तथा उन्होंने अपनी उत्तम प्रदर्शन से चमचमाती ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया , तथा आई डी आम कॉमर्स क्रिकेट लीग सीजन 6 के चैंपियंस बने। साहिल को फाइनल मैच का मन ऑफ़ थे मैच चुना गया।

दोपहर के सत्र में मुख्य अथिति के रूप में एक्स कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री अवतार हेनरी भी पधारे जिन्होंने खिलाड़ियों का खूब प्रोत्साहन करते हुए उन्हें प्रतिदिन व्यायाम करने की अपील की , उनका कहना था की खेलो से इंसान तंदरुस्त रहता है , तंदरुस्त रहने से वह अच्छी पढ़ाई कर सकता है , जिससे वह एक होनहार नागरिक बन सकता है तथा हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान निभा सकता है।उन्होंने स्टूडेंट्स को नशो से दूर रहने के लिए कहा , उनका कहना था पंजाब का 75 % युवा नशो का शिकार है,तथा यह समाज की, कॉलेज की ज़िम्मेवारी है कि वह अपने स्टूडेंट्स को इन ऐबो से दूर रखे , तथा डी ए वी कॉलेज ऐसे टूर्नामेंट करवाकर अत्यंत रूप से अपनी ज़िम्मेवारी को निभा रहा है। उन्होंने कहा डी ए वी से उनका दिल का रिश्ता है क्योंकि वह खुद उनका परिवार कॉलेज से पढ़ा है , इसिलए वह अपने कॉलेज के लिए अपनी जेब में से 21000 देने का भरोसा दिलवाकर गए।

पुरस्कार वितरण पर श्री कुलविंदर सिंह थीयारा मुख्य अथिति थे, श्री कुलविंदर सिंह नें विजेता टीम की शुभकामनाये दी और स्टूडेंट्स को खेलों में आगे आने के लिए प्रेरित किया।

यह रहे हीरो:

मैन ऑफ़ द सीरीज़ का अवार्ड साहिल महे, बेस्ट कप्तान के रूप में लविश, बेस्ट बैट्समैन एवं उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर के लिए नवीन, बेस्ट बॉलर में राहुल शर्मा, बेस्ट फील्डर सूरज और बेस्ट विकेट कीपर मुकुल जैन को चुना गया। इसके इलावा फास्टेस्ट 50 के लिए हिमांशु शर्मा, हैट्रिक के लिए इश्प्रणीत, मैक्सिमम 6 के लिया नवीन(9) और मैक्सिमम 4 के लिए सौरव (25) को पुरस्कृत किया गया।

पुरे टूर्नामेंट में अनुशासन और खेल भावना दिखने के लिए 10 टीमों मे से रॉकर्स टीम को चुना गया और पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में 627 के उच्चतम स्कोर के लिए टीम ड्रैगन्स को भी पुरस्कृत किया गया।

अन्य पुरस्कार:
कॉलेज के पुराने वरिष्ट खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय कमेंटेटर श्री कुलविंदर महे को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मुखी डॉ मनु सूद और प्रो सौरभ राज को भी उनकी सेवाओं और ग्राउंड प्रबंधन के लिए सम्मानित किया गया।टूर्नामेंट के आयोजक प्रो विजेंदर,प्रो संदीप मरवाहा, प्रो भुवन लाम्भा और प्रो संदीप दुआ को भी सम्मानित किया गया। प्रो नवीन सूद को बेहतरीन अंपायर और प्रो अरुणदीप को दिलकश कमेंटरी के लिए पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में गठित ज्यूरी नें शामिल मेंबर्स प्रो अरुण मेहरा, प्रो राजीव शर्मा, प्रो अशोक कपूर, प्रो राजीव पूरी और प्रो अमित जैन को भी सम्मानित किया गया।

प्रेजिडेंट कॉमर्स फोरम डॉ संजीव शर्मा ,तथा इवेंट मैनेजर और डीन पब्लिक रिलेशंस प्रो मनीष खन्ना को मोमेंटोएस देकर उनके उत्कृष्ट योगदान एवं इवेंट की सफलता के लिए सम्मानित किया गया।

मुख्य आकर्षण:
टूर्नामेंट की कवरेज केलिए माय ऍफ़ एम की टीम भी मौजूद थी।

अंत में कॉमर्स फोरम के प्रेजिडेंट नें टूर्नामेंट के सफलतापूर्ण समापन के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हर व्यक्ति का धन्यवाद किया। अपने प्रायोजकों आई डी एम, ट्रेसर शूज़, एफ सी सोंधी का दिल से शुकगुज़ार होते हुए उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। डॉ शर्मा नें प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, कार्यवाहक हेड और कॉलेज रजिस्ट्रार प्रो वी के सरीन का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया। उन्होनें टूर्नामेंट के प्रभारी और नियंत्रक प्रो मनीष खन्ना का आभार प्रकट करते हुए कहा की उनके मार्गदर्शन और मेहनत के तहत टूर्नामेंट एक सफल टूर्नामेंट बना। सबसे अधिक डॉ शर्मा नें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया का उनके सम्मान अखबारों में विस्तृत कवरेज के लिए धन्यवाद किया।

समारोह का सञ्चालन मधुर चोपड़ा नें किया।
यह थे मौजूद:

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में प्रो नवीन सैनी, डॉ सतीश आहूजा, प्रो मानव अग्रवाल,प्रो निधि अग्रवाल, डॉ मनु सूद, प्रो बी बी शर्मा, प्रो मनीष अरोड़ा,प्रो सौरभ राज, प्रो सुखदेव रंधावा,प्रो नवीन सूद, डॉ संजीव धवन, प्रो ईशा सहगल, प्रो पारुल भी मौजूद थे।

 

Archives