जूलॉजी विभाग ने वन्य जीवन सप्ताह मनाया

जूलॉजी विभाग ने मनाया वन्य जीवन सप्ताह मनाया

डी ए वी कॉलेज के प्राणी विभाग के छात्रों और अध्यापको ने जयपुर और रणथम्बोर वन्य जीव सरक्षण पार्क की यात्रा कर वहां के विभिन वन्य प्राणियों का अध्ययन किया और विश्व वन्य जीवन सरक्षण सप्ताह मनाया।

जूलॉजी के छात्रों ने जयपुर चिड़ियाघर में चम्बल के घड़ियाल के प्रज्जन केंद्रे के बारे में जानकारी ली,अलग अलग जगह जैसे आमेर महल, जंतर मंतर, चिड़ियाघर, अल्बर्ट म्यूजियम को देखा तथा रणथम्बोर के बाघ सरक्षण कार्यक्रम का अध्ययन भी किया।

इस टूर का सञ्चालन विभाग की मुखी प्रो करुणा द्वारा किया गया, उनके साथ प्रो राजेश , मिस गुलशन प्रो पंकज भी मौजूद थे।

 

Archives