“आई डी एम कॉमर्स क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में पहुँचे मस्किटर्स, हर्रिकैंस, रॉकर्स और ड्रैगन्स की टीमें”
आई डी एम कॉमर्स क्रिकेट लीग के तीसरे दिन भी खिलाड़िओं ने अपने दमनदार प्रदर्शन की बदौलत सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे ,तथा मुख्य अतिथि के प्रशंसा के पात्र बने
लीग के तीसरे दिन मुख्य अतिथि रहे श्री प्रेम दास कौशल ( इंस्पेक्टर विजिलेंस जालंधर एवं प्रेजिडेंट लायंस क्लब ईस्ट ) तथा वह संगरूर,लुधिआना,पटिआला,जालंधर और नाभा में स्टेशन हाउस अफसर भी रह चुके हैं। श्री कौशल जी का स्वागत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, कॉलेज के रजिस्ट्रार और कॉमर्स डिपार्टमेंट के कार्यवाहक मूखी प्रो वी के सरीन, प्रेजिडेंट कॉमर्स फोरम डॉ संजीव और इवेंट मैनेजर प्रो मनीष ने किया जिसके पश्चात इनको स्मृति चिन्ह् भी दिए गए।
इनके अलावा श्री कमल और एडवोकेट चावला गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में मौजूद थे,जिनका कॉलेज ग्राउंड में भव्य स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री प्रेम दास ने खिलाड़ियों से परिचित होते हुए कहा ” स्टूडेंट्स जितना ज्यादा खेलो में रूचि लेते हैं ,उतना ही वह नशो से दूर रहते हैं , खेलों से शरीर चुस्त होता है जिनसे वो सारी उम्र सेहतमंद रहेंगे, उन्होनें कहा की बच्चों की पढाई के साथ साथ खेलों में भी अधिक भाग लेना चाहिए और ख़ाली वक़्त में अधिक से अधिक वक़्त अपने माता-पिता के साथ बिताना चाहिए। श्री प्रेम दास जी नें कहा युवा देश का भविष्य है, जिसे हम सब नें मिल कर आगे बढ़ाना है, उन्होनें कहा की पुलिस की भर्ती में उन्होनें पंजाब के 200 से अधिक नौजवानों की भर्ती कराई है और वह इस को आगे भी करते रहेंगे और यह वादा करते हुए कहा की डी ए वी कॉलेज के स्टूडेंट्स भी अगर पुलिस में भर्ती होना चाहते है तो वह पूरा सहयोग करेंगे। स्टूडेंट्स इस संधर्भ में उनसे या कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते है। उन्होंने कॉलेज में मुख्य अथिति बुलाये जाने पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा और डॉ संजीव शर्मा का धन्यवाद किया।अंत में श्री प्रेम दास जी नें कॉमर्स फोरम की अत्यंत प्रशंसा करते हुए उनके ख़ेल के इस कदम को सराहा और भविष्य में ऐसे और टूर्नामेंट्स करवाते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने खूब प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना और आपसी भाईचारे से खेलते रहने की अपील की। प्रो वी के सरीन ( रजिस्ट्रार ) ने “आल वर्क एंड नो प्ले मैक्स जैक अ डल बॉय ” के बारे में बात करते हुए कहा की इसी सिद्धांत को देखते हुए कॉमर्स फोरम हर साल यह टूर्नामेंट करवाता है ताकि बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास दोनों भरपूर तरीके से हो सके “
मैच के बाद डी ए वी ग्राउंड में खिलाड़िओं ने की खूब मस्ती की, एकता और खेल भावना से भंगड़े डाल अपने आप को तरोताज़ा किया।
प्रथम मैच हुर्रिकानेस और डेमिन्स के मध्य खेल गया जिसमे हुर्रिकानेस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 155 रन बनाये , जिसका पीछे करते हुए डेमिन्स महज़ 81 रन पर ही आल आउट हो गई। साहिल माही ( 32 रन और 3 विकेट ) को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच पैंथर्स और जगुआर्स के बीच में हुआ जिसमे पैंथर्स ने पहले खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन करते हुए 143 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करते हुए जगुआर्स की टीम नें निराशाजनक प्रदर्शन किट। पूरी टीम मात्र 48 पर आल आउट हो गई। जसकीरत सिंह को उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए ( 22 रन और 3 विकेट ) मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया।
तीसरा मैच ब्रावोस और रॉकर्स के बीच में हुए जिसमे ब्रावोस ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए महज़ 30 रन पर आल आउट हो गई, जिसके जवाब में रॉकर्स ने यह स्कोर महज़ 3 .4 ओवरों में 3 विकेट खोकर 31पूरा कर लिया। शशांक को उसकी प्रभावशाली गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
पहला क्वाटर फाइनल मैच ड्रैगन्स और रेंजर्स के बीच डी एम एस के खेल मैदान में खेल गया , जिसमे ड्रैगन्स की टीम पहले खेलती हुई 87 रन बनाकर 14 ओवरों में आल आउट हो गयी ,जिसके जवाबी पारी में रेंजर्स ने अच्छी शुरुआत की, पर मध्य के ओवरों में टीम बिखर गई और 74 रन बनाकर , मैच महज़ 13 रनों से गवा बैठी, जिसके फलस्वरूप ड्रैगन्स सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाकई तीसरी टीम बन गई।नवीन को उसके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ( 21 रन और 2 विकेट ) मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा क्वाटर फाइनल पैंथर्स और रॉकर्स के बीच खेला गया जिसमे पैंथर्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम रॉकर्स की टीम के आगे कमज़ोर टीम साबित हुई। पैंथर्स की पूरी टीम महज़ 57 रनों पर आल आउट हो गई। रॉकर्स की टीम नें यह लक्ष्य बड़ी ही आसानी से पूरा कर लिया और सेमी फाइनल में पहुँचने वाली चौथी टीम बनी। सौरभ को उसके बेहतरीन प्रदर्शन(34 रन और 4 विकटें) पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दोनों सेमी फाइनल कल डी ए वी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जायेंगे।