MA Sanskrit students got top positions in Univ. Exams

डी ए वी कॉलेज में एम ए संस्कृत की छात्रा "शिल्पा" यूनिवर्सिटी में पहले स्थान पर। पहली तीनों पोज़िशनों पर डी ए वी कॉलेज का कब्ज़ा

डी ए वी कॉलेज, जालंधर के एम ए संस्कृत विभाग की होनहार छात्रा "शिल्पा" ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा ली गई एम ए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में 334/400 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया।

इसके साथ ही "निशात प्रवीण" ने 315/400 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया|

डी ए वी कॉलेज की ही "नेहा" नें 301/400 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने इस शानदार उपलब्धि के लिये छात्र- छात्राओं, विभाग की मुखीं डॉ विजय कुमारी गुप्ता, डॉ जीवन आशा, प्रो ऋतु तलवार, प्रो टीना वैद, राम स्वरूप और विभाग के सदस्यो को बधाई दी|

Archives