Hawan Yajna performed in Boys Hostel

“हवन करने से मन,आत्मा और विचार पवित्र होते है” डी ए वी कॉलेज के मेहर चंद हॉस्टल में आयोजित हुए हवन पर संबोधित करते हुए बोले प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा

डी ए वी कालेज में बृस्पतिवर को नए सत्र की शुरूआत पर लड़को के हॉस्टल (एम सी हॉस्टल) में आज शाम हवन यज्ञ करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए।

प्रिंसिपल शर्मा ने हवन में आए गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इसके बाद हवन यज्ञ में कालेज स्टाफ, स्टूडेंट्स और गणमान्य व्यक्तियों की ओर से आहुतियां डाली गईं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शर्मा ने छात्रों को नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए उन्हें पूरी मेहनत लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।उन्होनें कहा कि जिन स्टूडेंट्स ने कालेज में दाखिला लिया है, उनका स्वर्णिम युग शुरू हो गया है। छात्रों को हॉस्टल के नियमों के बारे में बताते हुए डॉ शर्मा नें कहा की इन नियमों की पूरी जानकारी हर स्टूडेंट्स को होनी चाहिए और हर स्टूडेंट्स इन नियमों का पालन निष्ठा से करे। प्रिंसिपल शर्मा नें कहा, कॉलेज के हॉस्टल परिसर में रैगिंग पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

उन्होंने कहा कि आर्य समाज के सभी शिक्षा संस्थान महर्षि स्वामी दयानंद जी की देन हैं। सनातन धर्म में यज्ञ को बहुत महत्व दिया है, जितने शुभ कर्म होते हैं उनमे यज्ञ अवश्य किया जाता है। यज्ञ शुद्ध पवित्र सामाग्री व वेद के मन्त्र बोलकर करने का विधान है। यज्ञ के सनातन स्वरूप को आर्य समाज ने स्थापित किया, जन-जन तक उसका प्रचार किया और लाखों व्यक्ति नित्य हवन करते हैं। यज्ञ से ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जिससे मन, आत्मा और विचार पवित्र होतें है।

अंत में प्रिंसिपल शर्मा नें मौजूद सभी स्टूडेंट्स को इस सत्र में अच्छे नंबर लेने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

इस मौके पर वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर, वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ रवि मनुजा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ किरंजीत रंधावा, चीफ वार्डन प्रो टी डी सैनी, बरसर् डॉ राकेश शर्मा, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन, जॉइंट स्टाफ सेक्रेटरी प्रो मनीष खन्ना, प्रो ऋतू तलवार, श्री आर के महाजन सहित बाकि स्टाफ मेंबर भी मौजूद थे।

 

Archives