डी ए वी कॉलेज में “विश्व जनसँख्या दिवस” के उपलक्ष्य पर स्टूडेंट्स नें पोस्टर्स और स्लोगन्स बना कर दिए संदेश
डी ए वी कॉलेज में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में कॉमर्स फोरम ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री सर्बजीत राय डी एस पी ,कपूरथला थे।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने कार्यक्रम में देश के विकास की गति धीमी होने का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या को बताया तथा कहा कि इससे संसाधन की कमी होती जा रही है।
मुख्य अतिथि नें अपने भाषण में परिवार नियोजन,लिंग असमानता के महत्व पर बल दिया और इस पर जागरूक होने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर कॉमर्स फोरम के अध्यक्ष डॉ संजीव शर्मा ने जनसंख्या वृद्धि से पर्यावरण को होने वाली क्षति पर भी विचार रखें और इसकी एवज में अधिकाधिक पौधरोपण की आवश्यकता बताई।
अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्या अतिथि श्री सर्बजीत राय,प्रिंसिपल शर्मा, वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूरऔर अध्यक्ष डॉ संजीव द्वारा मोमेंटो और सभी भाग लेने वालों को प्रशंसा के प्रमाण पत्र वितरित किये।
इस मौके पर वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर,कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष प्रो विजय गुप्ता, प्रो राजीव शर्मा,प्रो अशोक कपूर,प्रो राजीव पूरी, प्रो मानव अग्रवाल, प्रो अमित जैन, प्रो राम कुमार, डॉ राजवंत कौर, प्रो प्रियंका तनेजा, प्रो शैलजा शर्मा, प्रो हरजोत कौर, प्रो शिवानी, प्रो सोनिया कश्यप, प्रो कोमल, प्रो संदीप मरवाहा,प्रो वजिंदर भी मौजूद थे।
रिजल्ट्स
पोस्टर मेकिंग:
फर्स्ट : हरलीन
सेकंड : शिखा
थर्ड : नवजोत
स्लोगन राइटिंग:
फर्स्ट : रजनी
सेकंड : शिवान्तिका
थर्ड : नेहा