प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा को मिले “सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल” के अवार्ड से कॉलेज में जोश, ख़ुशी और जश्रन का माहौल अभी भी जारी है। कॉलेज की स्टाफ कौंसिल नें प्रिंसिपल शर्मा के सम्मान में चाय पार्टी का आयोजन किया।
वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर, वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के शर्मा, स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव धवन और जॉइंट स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजय शर्मा ,डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो किरंजित रंधावा नें पुरे टीचिंग स्टाफ की तरफ से प्रिंसिपल बी बी शर्मा को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह् दिया।
प्रिंसिपल शर्मा नें इस आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सफलता के लिए हमें हमेशा व्यावहारिक और सादा जीवन ही जीना चाहिए,प्रिंसिपल शर्मा नें कहा मुझे गर्व है कि में उस विद्या मंदिर का प्रिंसिपल हूँ, जहाँ का हर कार्यक्रत व्यक्ति निष्टावान,मेहनती,समर्पित और काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। मेरी इस उपलब्धि के लिए मेरे स्टाफ का भी उतना ही योगदान है जितना मेरा हैै, मेरा यह अवार्ड पुरे कॉलेज का सम्मान है, मैँ इसे अपने स्टाफ और स्टूडेंट्स को समर्पित करता हूँ।
प्रो तौशीन देस राज की संतूर वादन पर प्रस्तुति नें माहौल को ख़ुशनुमा बना दिया एवं गुरमीत द्वारा गए गीतों को भी सभी नें खूब पसंद किया।
इस मौके पर कॉलेज के वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर, वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार किरंजीत रंधावा,प्रो अरुण मेहरा, प्रो कमलदीप, प्रो जीवन आशा, प्रो ए के त्रिवेदी, प्रो नवीन सूद,डॉ राज कुमार, डॉ समीर शर्मा, प्रो राजीव पूरी, प्रो मनु सूद, प्रो सोनिका, प्रो विपन झांजी, प्रो नवीन सैनी, प्रो के एल सैनी,प्रो विजय कुमारी गुप्ता, प्रो राजीव शर्मा,प्रो वी के सरीन,प्रो भारतेंदु सिंगला और श्री आर के महाजन भी उपस्थित थे।