डी ए वी कॉलेज, जालंधर में एमकॉम सेमेस्टर 4 के लिए आयोजित फेयरवेल पार्टी “जशन-नें-अलविदा” में जूनियर्स ने कहा “……अभी अलविदा मत कहो दोस्तों ,न जाने कहा फिर मुलाकात हो…..”
“चिट्टीआ कलाइया वे…..”, “अभी तो पार्टी शुरू हुई ह़ै….”, “आंटी पुलिस बुला लेगी…”,मैं लवली हो गईं हां…” गीतो पर पूरा ऑडिटोरियम झूम रहा था मौका था एमकॉम सेमेस्टर 4 की विदाई का| डी ए वी कॉलेज, जालंधर में कल कॉमर्स डिपार्टमेंट के एमकॉम सेमेस्टर 2 के स्टूडेंट्स ने सीनियर्स को ” फेयरवेल अलविदा-2015″ के रूप में विदाई दी| यह दिन समर्पित था उन यादगार दिनो को, जो जाने वाले छात्रो ने इकठ्ठे अपने दोस्तो, जूनियर्स और टीचर्स के साथ कॉलेज में बिताये| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर थे, जिनका स्वागत विभाग के मुखी प्रो विजय गुप्ता, कॉमर्स फोरम की अधक्षयता प्रो निधि अग्रवाल, प्रो वी के सरीन, प्रो अरुण मेहरा , प्रो राजीव शर्मा और प्रो अशोक कपूर ने किया|
सरस्वती वन्दना और ज्योति को प्रज्वलित करने के उपरांत प्रो विजय गुप्ता ने सभी का स्वागत किया| विभाग के मुखी प्रो विजय गुप्ता ने फाइनल इयर के स्टूडेंट्स को शुभकामनाये देते हुए उन्हे वार्षिक परीक्षा में बेहतर करने के लिये प्रेरित किया|
वाईस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर नें स्टूडेंट्स से मुख़ातिब होते हुए कहा ,अव्वल रहने वाले समर्पित छात्र छात्रों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, जरूरत है प्रतिबद्धता की, मेहनत की, जनून की, कुछ पाने की इच्छा की और पूरे आत्मविश्वास की| प्रो कपूर ने स्टूडेंट्सस को गुणवत्ता के आधार पर सफलता प्राप्त कर ऊंचाइयों तक पहुचने के लिये प्रेरित किया|
मनोरंजन की शुरुआत कोमल द्वारा पेश “मै ता लवली हो गईं …..” डांस परफॉरमेंस से हुई, मंच का संचालन आरज़ू और हरलीन पाबला ने किया| शिवानी और पलक के ग्रूप डांस और धड़कन को तेज़ कर देने वाले संगीत ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया| पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन ” कॉलेज डेज़ ” में रजनी, ग़ज़ल, पलक, और हरप्रीत की टीम नें कॉलेज लाइफ को दर्शाया|
पूरा ऑडिटोरियम भांगड़े की थाप और गीतों पर झूम उठा|इसके इलावा प्ले, स्किट और गेम्स भी कराई गई |सीनियर्स नें मॉडलिंग में भाग लिया, जिसका संचालन नवनीत और गीतांजलि नें किया| सभी सीनियर्स को शुभकामनोयो के रूप में स्मृति चिन्ह दिये गये|
कार्यक्रम के अंत में भवलीन द्वारा गये गीत ” बातें भूल जाती हैँ, यादें याद आती हैं….” ने माहौल को भावूक कर दिया|
शैलजा ने विदाई संदेश पढ़ा और कॉलेज में बिताये दिन याद किये, और कहा यह समय विदाई का नहीं, बल्कि अपने टीचर्स से, कॉलेज से और अपने आप से वायदा लेने का ह़ै की भविष्य में वे मेहनत करके खूब आगे बढ़ेगे और कॉलेज और देश का नाम उच्चा और रोशन करेंगे|
प्रो वी के सरीन ने भी स्टूडेंट्स को भविष्य में अच्छा करने की शुभकामनाये दी|
जजस् की भूमिका प्रो अरुण मेहरा, प्रो अशोक कपूर,प्रो मनीष खन्ना, प्रो राम कुमार और प्रो एकजोत कौर नें निभाई
धन्यवाद प्रस्ताव कॉमर्स फोरम के नए प्रेजिडेंट डॉ संजीव शर्मा ने पारित किया|
इस मौके पर मौजूद प्रो राजीव पूरी, प्रो मनीष अरोड़ा, डॉ सतीश आहूजा,प्रो मानव अग्रवाल, प्रो अमित जैन,डॉ राजवंत कौर, प्रो नवीन सूद और प्रो नवीन सैनी भी उपस्थित थे|
Results
मिस फेयरवेल : priyanka shoor
मिस्टर फेयरवेल : manpreet bhatia
मिस वेल ड्रेस्ड :Harjot kaur
मिस परफेक्ट :Shailza Sharma
मिस्टर परफेक्ट :sahil suri
मिस चार्मिंग :palak