डी ए वी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट द्वारा टीचर्स के लिए आयोजित सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप “रिसर्च ट्रेंड्स इन कम्प्यूटेशनल टेक्निक्स-15” का आज कॉलेज में हुआ शुभारंभ
डी ए वी कॉलेज के सात दिवसीय नेशनल वर्कशॉप ” रिसर्च ट्रेंड्स इन कम्प्यूटेशनल टेक्निक्स-15″ का आज कॉलेज में हुआ शुभारंभ हुआ,जिसमें मुख्य अतिथी थे डॉ हर्ष कुमार वर्मा ( हेड् कंप्यूटर सेंटर- डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जालंधर), जिनका स्वागत कॉलेज के वाईस प्रिंसीपल प्रो पी के कपूर, वाईस प्रिंसीपल प्रो पी के शर्मा, वर्कशॉप के कॉन्वेनेर प्रो निच्चय बहल, को- कॉन्वेनेर प्रो मोनिका चोपड़ा नें फूलों के गुलदस्ते भेंट करके किया
वाईस प्रिंसीपल प्रो पी के कपूर नें कंप्यूटर डिपार्टमेंट को वर्कशॉप के आयोजन पर शुभकामनायें देते हुए मुख्य अतिथी और प्रतिभागिओं का स्वागत किया |
कॉन्वेनेर प्रो निच्चय बहल नें स्पीकर्स का संक्षिप्त परिचय कराया और वर्कशॉप के दिशा निर्देशों को भी बताया,प्रो बहल नें बताया की इस वर्कशॉप में 70 टीचर्स नें रजिस्टर्ड किया है|
कीनोट स्पीकर डॉ वर्मा नें आधुनिक युग में रिसर्च की जरूरत पर ज़ोर देते कहा, कि मानवता की दिशा में योगदान के लिए हम सबकों जुनून के साथ रिसर्च पर काम करना चाहिए,डॉ वर्मा नें कहा,किस तरह कंप्यूटर वायरस सायबर फ्रॉड्स और समस्याओं को जन्म दे सकता है और सिक्योर कंप्यूटिंग एनवायरनमेंट के इस्तेमाल से हम इससे कैसे बच सकते है|
दूसरे सेशन में डॉ अनुपमा , हेड एल एल आर आई ई टी, मोगा नें तकनीकी गणना के लिए हाई परफॉरमेंस लैंग्वेज “मेटलब् और इमेज प्रोसेसिंग विद मेटलब् ” पर अपने विचार रखे| मेटलब् के इतिहास बताते हुए डॉ अनुपमा नें इसकी गणित और टेक्निकल किम्पुटशन्स में विशिष्ट उपयोगिता भी बताई|
सात दिन तक चलने वाली इस वर्कशॉप में वायरलेस नेटवर्किंग, क्लाउड कंप्यूटिंग,डेटा बेस टेक्नोलॉजी जैसे विषयोँ पर चर्चा होगी|