चिट्टीआ कलाइया वे…..”, “अभी तो पार्टी शुरू हुई ह़ै….”, “आंटी पुलिस बुला लेगी…”, “कुड़ी पहला केंदी….”, “ब्लेक सूट होया बेन…” गीतो पर पूरा ऑडिटोरियम झूम रहा था मौका था, डी ए वी ऑडिटोरियम में कॉमर्स फोरम द्वारा आयोजित कॉमर्स फेस्ट 2015 का| कॉमर्स फोरम की प्रेसिडेंट प्रो निधि अग्रवाल ने बताया कि हर साल होने वाले इस फेस्ट को कॉमर्स डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के लिये ख़ासतौर पर आयोजित किया जाता है, जिसके द्वारा स्टूडेंट्स की प्रतिभाओ का आंकलन उनकी रचनात्मकता, कलात्मकता, सामान्य ज्ञान क्षमताओ पर किया जाता ह़ै|
कार्यक्रम की शुरुआत कॉमर्स डिपार्टमेंट के एचओ डी प्रो विजय गुप्ता और डिपार्टमेंट द्वारा मुख्य अतिथि किरनजीत रांधवा डॅप्टी रिजिस्ट्रार का स्वागत फूलो का गुलदस्ता भेंट कर के किया गया. विभाग के मुखी प्रो विजय गुप्ता ने डिपार्टमेंट के गतिविधियो के बारे जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये दी|
ज्योति को प्रवजलित करने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गिद्दा से हुई|
खचाखच भरे ऑडिटोरियम के बीच अलग अलग श्रेणिओ में प्रतियोगिताये कराई गई, जिनमें डांस (सोलो), डांस (ग्रूप), गायन और मॉडलिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे|
फेस्ट में प्रो विजय गुप्ता, प्रो मनीष खन्ना और डॉ राजवंत कौर को सम्मानित भी किया गया| इस मौक़े पर प्रो मानव अग्रवाल, प्रो नवीन सूद, प्रो नवीन सैनी, प्रो कमलदीप , प्रो समीर शर्मा, प्रो सीमा शर्मा, डॉ राजकुमार, डॉ संजीव धवन, डॉ मनु सूद, प्रो निच्छय बेहल, प्रो मोनिका, प्रो ललित गोयल, प्रो कमलजीत भी मौजूद थे|
रिज़ल्ट्स
डांस (सोलो):
डांस (सोलो) के जज थे, प्रो राजीव पूरी, प्रो मनीष खन्ना और प्रो अमित जैन
फर्स्ट : रागिणी
सेकेंड : मॅनिक शर्मा
डांस (ग्रूप):
डांस (ग्रूप) के जज थे, प्रो अरुण मेहरा प्रो राम कुमार ,डॉ.संजीव शर्मा प्रो एकजोत कौर
फर्स्ट : कीर्ति और रागिनी ग्रूप
सेकेंड : सरवेष, अमनदीप और वरिन्दर (भांगड़ा)
गायन:
गायन के जज थे, प्रो अशोक कपूर, डॉ सतीश अहूजा, प्रो ईशा
फर्स्ट : गुरमीत और सिध्धार्थ
सेकेंड : श्रेया अंचित ऋचा और शुभम
मॉडलिंग:
मॉडलिंग के जज थे, प्रो वी के सरीन , प्रो राजीव शर्मा और डॉ राजवंत कौर
मिस्टर फेरवेल : हिमांशु
मिस फेरवेल : रूबी