डी ए वी कॉलेज ग्राउंड में कॉमर्स क्रिकेट लीग का फाइनल मैच वर्ल्ड डोमिनटॉर्स और द किलर्स के बीच खेला गया| वर्ल्ड डोमिनटॉर्स नें टॉस जीत कर पहले
बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकटें खोकर 121 रन बनाये| लक्ष्य का पीछा करने उतरी द किलर्स की पूरी टीम 112 रन बना कर ऑल आउट हो गई| यह मैच वर्ल्ड डोमिनटॉर्स नें 9 रनों से जीतकर ट्रोफी अपने नाम की|
मेन ऑफ द मैच लवीश ( 19 रन, 3 विकेट ) को मिला
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा नें कहा हमें जीत या हार को सोचकर नहीं बल्कि खेल भावना को लेकर खेलना चाहिये| खिलाडी जो खेल को खेल की सच्ची भावना से खेलता है वही इन्सान ज़िंदगी में अच्छा खिलाडी बनता है और सफलता पाता ह़ै
अंपाइयर्स की भूमिका प्रो जितेन खुराना, भवेश नन्दा, प्राग, प्रो संदीप मरवाहा और प्रो विजेंदेर नें निभाई
इस मौके पर कॉमर्स विभाग के मुखी प्रो विजय गुप्ता,कॉमर्स फोरम की अधय्क्षता प्रो निधि अग्रवाल,प्रो राजीव शर्मा, प्रो मानव अग्रवाल, प्रो मनीष खन्ना,डॉ मनु सूद,प्रो मोहित शर्मा मौजूद थे|