राष्ट्रीय गणित दिवस पर डी ए वी कॉलेज के स्टूडेंट्स नें खालसा कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार
खालसा कॉलेज जालंधर द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उत्सव में आयोजित प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणियों में डी ए वी कॉलेज के स्टूडेंट्स नें पुरस्कार जीते| बी एस सी सेमेस्टर 4 के दीपांशु को पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन में पहली पोज़िशन प्राप्त हुई वहीं राहुल ( बी एस सी सेमेस्टर 6), हिमांशु और जसकिरत ( बी एस सी सेमेस्टर 4) क़ी टीम नें क्विज़ कॉंपिटेशन में दूसरा स्थान प्राप्त किया|
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, वाइस प्रिंसिपल प्रो पी के कपूर, वाइस प्रिंसिपल प्रो पी के शर्मा, विभाग के मुखी प्रो अजय कुमार अग्रवाल, प्रो एस के तुली, डॉ पूनम शर्मा, डॉ समीर शर्मा, प्रो वंदिता शर्मा, प्रो मीनाक्षी शर्मा नें विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य क़ी शुभकामनाये भी की|