डी ए वी कॉलेज, जालंधर नें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी क्रिकेट चॅंपियनशिप की ट्रोफी जीत कर चॅंपियनशिप अपने नाम की
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में खेली गई क्रिकेट चॅंपियनशिप में डी ए वी कॉलेज, जालंधर नें अपनी जीत का परचम लहराया| लीग में दोआबा कॉलेज, जालंधर को 8 विकटों से और हिन्दू कॉलेज, अमृतसर को 9 विकटों से हरा कर फाइनल में डी ए वी जालंधर नें डी ए वी अमृतसर को 6 विकटों से शिकस्त दी|
फाइनल में पहले खेलते हुए अमृतसर की टीम ने निधारित 40 ओवेरों में 7 विकटें खोकर 260 रन बनाएं| अपनें लक्ष्य को डी ए वी जालंधर नें मात्र 4 विकटें खोकर 37.3 ओवेरों में पूरा कर चॅंपियनशिप अपने नाम की| डी ए वी जालंधर के रजत शर्मा नें 92 और कप्तान हिमांशु नें नाबाध 74 रनों की शानदार पारी खेली|
डी ए वी जालंधर के रविंदर पाल नें पूरी चॅंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया| कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा नें विजेता टीम, फिज़िकल एजुकेशन विभाग के मुखी डॉ मनु सूद, प्रो प्रवीण शर्मा, प्रो सौरभ राज और विभाग के सभी सदस्यों को इस जीत पर बधाई दी|