डी ए वी कॉलेज, जालंधर में मची “आइ टी फेस्ट 2015” की धूम
“चिट्टीआ कलाइया वे…..”, “अभी तो पार्टी शुरू हुई ह़ै….”, “आंटी पुलिस बुला लेगी…” गीतो पर पूरा ऑडिटोरियम झूम रहा था मौका था, डी ए वी ऑडिटोरियम में आइ टी फोरम द्वारा आयोजित आइ टी फेस्ट 2015 का| आइ टी फोरम की प्रेसिडेंट प्रो कवलजीत ने बताया कि हर साल होने वाले इस फेस्ट को कंप्यूटर साइन्स के स्टूडेंट्स के लिये ख़ासतौर पर आयोजित किया जाता है, जिसके द्वारा स्टूडेंट्स की प्रतिभाओ का आंकलन उनकी बुद्धि,रचनात्मकता, कलात्मकता, सामान्य ज्ञान क्षमताओ पर किया जाता ह़ै|
कार्यक्रम की शुरुआत कंप्यूटर साइन्स डिपार्टमेंट के एचओ डी प्रो निच्छय बहल और डिपार्टमेंट द्वारा मुख्य अतिथि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइन्स के हेड डॉ गुरविंदर सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनर थे प्रो अनिल कुमार ( guru नानक देव यूनिवर्सिटी)
का स्वागत फूलो का गुलदस्ता भेंट कर के किया गया. विभाग के मुखी प्रो निच्छय बहल ने डिपार्टमेंट के गतिविधियो के बारे जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाये दी|
प्रिन्सिपल डॉ बी बी शर्मा डॉ गुरविंदर सिंह और गेस्ट ऑफ ऑनरे प्रो अनिल कुमार ( guru नानक देव यूनिवर्सिटी)को कॉलेज का स्मृतिचिन्ह भेंट किया और कॉलेज आने पर उनका स्वागत और धन्यवाद दिया|
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशन्सा करते हुए कहा कि हम स्टूडेंट्स का सम्पूर्ण विकास करना चाहते है और इस तरह के प्रोग्राम इस में सहायक है|
मुख्य अतिथि डॉ गुविंदर सिंह ने स्टूडेंट्स को जीवन में सफल होने के लिये तीन बातें बताई, उत्तम इंसान बने, विनम्र व्यक्तित्व अपनाये और नेतिकता के रास्ते को चुने| क्लास के बाहर दुनिया बाहें फेलाए अपना इंतज़ार कर रही ह़ै, कड़ी मेहनत,प्रतिबद्धता, एकाग्रता और ज्ञान के प्रकाश को बांटते मंज़िल को पाये| अपनी वजह और अपने व्यवहार से दुनिया को खराब ना बनाते हुए दुनिया को खूबसूरत बनाये
ज्योति को प्रवजलित करने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गिद्दा से हुई|
खचाखच भरे ऑडिटोरियम के बीच अलग अलग श्रेणिओ में प्रतियोगिताये कराई गई, जिनमें रंगोली, वेब डिज़ाइनिंग, पोस्टर मेकिंग, ग्रूप डिस्कशन, डांस, भांगड़ा,कॉरियोग्रफी मुख्य आकर्षण थे|
फेस्ट में टेक्निकल और कल्चरल इवेंट्स कराये गये
Results
रंगोली
रंगोली के जज थे प्रो किरंजीत, प्रो सीमा दत्ता और प्रो मोनिका बहल
टॉपिक थे “स्वछ भारत अभियान”, “आंड्राय्ड अप्लिकेशन्स” , नॅशनल सिंबल्स और एड्स पर जागरूकता
फर्स्ट : पारुल और वत्सल्य
सेकेंड : मेघा और हिमांशी
थर्ड : नीतू और रेणु
पोस्टर मेकिंग
पोस्टर मेकिंग के जज थे प्रो अर्चना ओबेरअय, प्रो विजय कुमारी गुप्ता और प्रो जीवन आशा
P
टॉपिक थे ” आइ टी पर उभरती हुई प्रवृत्तिया”, “पी सी प्रोटेक्षन”, “अर्गनॉमिक्स” और “ई- वेस्ट”
फर्स्ट : प्रतीक कुमार
सेकेंड : अमरप्रीत सिंह और दामिनी
थर्ड : उदित कालरा और करण
वेब डिज़ाइनिंग
वेब डिज़ाइनिंग के जज थे प्रो नितिन भाटिया और विशाल शर्मा
टॉपिक था ” आइ पी एल मेच”
फर्स्ट : दुष्यंत
सेकेंड : अमरदीप सिंह और रज़िया
थर्ड : नीरज
ई-डिज़ाइनिंग
ई- डिज़ाइनिंग के जज थे प्रो मोनिका चोपड़ा और लेखा जिन्दल
टॉपिक था, ” आइ टी फेस्ट 2015 के आमंत्रण पत्र का डिज़ाइन “
फर्स्ट : शुभम
ग्रूप डिस्कशन
ग्रूप डिस्कशन के जज थे प्रो राजीव पूरी, प्रो ललित गोयल और प्रो अमित शर्मा
टॉपिक था, ” क्या मीट्रिक करने के बाद युवाओ को बाहर जाना चाहिये ?”
फर्स्ट : रेशम गुप्ता औरकरण विर्क
सेकेंड : शिवांगी
थर्ड : अमित कुमार
प्रोग्रामिंग
प्रोग्रामिंग के जज थे प्रो निच्छय बहल
फर्स्ट : दुष्यंत
सेकेंड : दीपक कुमार
थर्ड : दीपक
इस मौके पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो पी. के. कपूर, वाइस प्रिंसिपल प्रो पी.के. शर्मा, रेसिस्ट्रार डॉ रवि मनुजा, ड्प्टी रिजिस्ट्रार प्रो किरंजीत रांधवा, पी आर ओ प्रो मनीष खन्ना, बरसर प्रो प्रवीण शर्मा, डीन एग्ज़ॅमिनेशन्स प्रो कमलदीप, डीन स्टूडेंट वेलफेर प्रो अशोक कपूर, डीन डिसिप्लिन प्रो सौरभ राज, डॉ के. एल. सैनी, प्रो अशोक.के.ख़ुराना, डॉ करूणा मित्तल, प्रो पूजा शर्मा,
प्रो संगीता ( एच ओ डी- एच एम वी ), प्रो रमण ( एच ओ डी- के सी एल) मौजूद थे|
धन्यवाद प्रस्ताव आइ टी फोरम की प्रेसिडेंट प्रो कवलप्रीत ने पारित किया