कॉमर्स फोरम की तरफ से कॉमर्स इंटर क्लास बॅडमिंटन टूर्नमेंट का आयोजन किया गया| कॉमर्स फोरम की प्रेसिडेंट प्रो निधि अग्रवाल ने बताया, कि इस टूर्नमेंट में बी.कॉम रेग्युलर, बी.कॉम प्रोफेशनल, बी बी ए और एम.कॉम में से 70 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया| टूर्नमेंट को सिंगल्सऔर डबल्स दोनो श्रेणियाँ में खेला गया | कॉलेज परिसर में खेले गये इस टूर्नमेंट को प्रिन्सिपल डॉ बी बी शर्मा ने ओपचारिक रूप में पहली सर्विस करके शुरू किया| डॉ शर्मा ने भाग ले रहे सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाये देते हुए कहा, कि खेल भी पढ़ाई की तरह हमारे जीवन में एक एहम हिस्सा है,जो हमारा शारीरिक और मानसिक दोनो का विकास करता है|
प्रिंसिपल शर्मा ने कहा हमें जीत या हार को सोचकर नहीं बल्कि खेल भावना को लेकर खेलना चाहिये| खिलाडी जो खेल को खेल की सच्ची भावना से खेलता है वही इन्सान ज़िंदगी में अच्छा खिलाडी बनता है और सफलता पाता ह़ै|
Results
लड़के (सिंगल्स) अभिनव ने आशुतोष.को फाइनल में 21-12 से हरा कर ट्राफी अपने नाम की
लड़के(डबल्स)
अभिनव और भावेश की जोड़ी फाइनल में रवजोत और कुणाल की जोड़ी को 21-16 से हरा कर ट्राफी अपने नाम की
लड़किया (सिंगल्स)
भाविका ने फाइनल में कोमल बंसल को 21-10 से हरा कर ट्राफी अपने नाम की
लड़किया (डबल्स)
पंखुड़ी और कोमल बंसल की जोड़ी ने फाइनल में भाविका और पारुल की जोड़ी को 21-19 से हरा कर ट्राफी अपने नाम की|
अंपाइयर की भूमिका मोहित और साहिल ने निभाई| समापन समारोह में विभाग के मुखी प्रो विजय गुप्ता, प्रो वी के सरीन ने विजेतओ को ट्राफीया और सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया|
इस मौके पर प्रो राजीव पुरी, प्रो मानव अग्रवाल, प्रो मनीष खन्ना, प्रो अमित जैन, प्रो राजवत, प्रो निशा, प्रो ऋचा, प्रो नीशू मौजूद थे|