डी ए वी कॉलेज, जालंधर ने ऋषि बोध उत्सव के उपलक्ष में प्रभात फेरी निकाली. यह प्रभात फेरी सुबह 6 बजे डी ए वी कॉलेज के परिसर से शुरू हुई और डवीएट, एम एच आर नर्सिंग, एच एम वी कॉलेज से होती हुई सुबह 7 बजे वापिस डी ए वी कॉलेज के परिसर में समाप्त हुई | प्रभात फेरी का एम एच आर नर्सिंग में भव्य स्वागत किया गया| इस प्रभात फेरी में डी ए वी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा, डेवियट के प्रिंसिपल प्रो ए एस सांगल ,प्रिंसिपल विलियम, प्रो जीवन आशा, प्रो प्रवीण शर्मा, प्रो किरण, श्री अश्वनी कोछड और श्री आर के महाजन मौजूद थे|
प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने सभी को स्वामी दयानंद जी की जीवन शिक्षाओ के बारे में बताते हुए इनसे प्रेरणा लेने की अपील की |उन्होने बताया की स्वामी जी का नारी सिक्षा के क्षरत्र में योगदान सराहनिये है|
इस प्रभात फेरी में डी ए वी कॉलेज और डी ए वी यूनिवर्सिटी के छात्रावास के लड़को और लड़कियो ने भी भाग लिया|