आंतरिक, परीक्षाओ में अव्वल आने वाले मेरिटोरीयस स्टूडेंट्स को सम्मानित किया

अपनी अकादमिक परंपराओ का पालन करते हुए डी ए वी कॉलेज जालंधर ने कल एक आयोजित कार्यक्रम में आंतरिक परीक्षाओ (अक्टोबर २०१४) में अव्वल आने वाले मेरिटोरीयस स्टूडेंट्स को सम्मानित किया| सम्‍मान पाने वालो में 10+1, 10+2,अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रॅजुयेट के स्टूडेंट्स शामिल थे, फर्स्ट और सेकेंड स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को प्रमाण पत्र और उपहार दिये गये| प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने सभी पुरस्कार विजेतओ को उनकी मेहनत और लगन पर बधाई दी और सभी को सेमेस्टर एग्ज़ॅम्स में अधिक सेअधिक मेहनत करने और यूनिवर्सिटी में अव्वल आने के लिये प्रेरित किया| डॉ बी बी शर्मा ने स्टूडेंट्स को संदेश देते हुए कहा की अगर वह अपने जीवन में निर्धारित, समर्पित और अनुशासित है, तो वह अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है| प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने कहा की परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। हम जितनी भी वस्तुओं का उपयोग करते हैं उसके पीछे किसी न किसी की मेहनत होती है। हमें परिश्रम से नहीं घबराना चाहिए। मन लगा कर यदि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जुट लाएं कामयाबी जरूर मिलती है। डॉ शर्मा ने कहा कि परिश्रम के साथ मंजिल तक पहुंचने का जुनून भी होना चाहिए। मंजिल तक पहुंचने के लिए उसका रास्ता और तरीका भी हमे सीखना होता है। इसके लिए एक अच्छे गुरू और मार्ग दर्शक की जरूरत होती है। जो हमे सही और गलत का भेद बताकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत के दौरान हमें ध्यान नहीं भटकाना चाहिए। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल पी के कपूर, वाइस प्रिंसिपल पी के शर्मा, डीन एग्ज़ॅमिनेशन प्रो कमलदीप सिंह, डेप्युटी डीन प्रो समीर शर्मा, डॉ रवि मनुजा, प्रो टी डी सैनी, डॉ सतीश, प्रो नितिन भाटिया और डॉ हेमंत कुमार ने सभी को शुभकामनाये दी|

Archives