डी ए वी कॉलेज, कॉलेज में ऑरचीड साइन्स पर हुआ एक्सटेन्षन लेक्चर

डी ए वी कॉलेज, जालंधर मे बोटनी डिपार्टमेंट की तरफ से डीबीटी स्पॉन्सर्ड लेक्चर " अर्चिड साइन्स से अर्चिड मेनिया" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता मे रूप में पंजाब यूनिवर्सिटी के बोटनी डिपार्टमेंट की डॉ प्रोमिला पाठक रही|

कार्यक्रम की शुरुआत एचओ डी कोमल अरोड़ा और डिपार्टमेंट द्वारा मुख्य वक्ता का स्वागत फूलो का गुलदस्ता भेंट कर के किया गया.मीनाक्षी शर्मा ने डॉ प्रोमिला पाठक का स्वागत किया| प्रिन्सिपल डॉ बी बी शर्मा ने डॉ प्रोमिला पाठक को कॉलेज का स्मृतिचिन्ह भेंट किया और कॉलेज आने पर उनका स्वागत और धन्यवाद दिया|

डॉ प्रोमिला पाठक नेअपने लेक्चर में अर्चिड के मूल जीवन चक्कर,उनकी पोषन आवशकता और दिवाईओ में  महत्ता, पुष्पकृषि और शोध पर अपने विचार रखे |उन्होने बताया कि किस तरह अर्चिड इंडस्ट्री पूरे विश्व में बिलियन इंडस्ट्री बन गयी ह़ै, और भारत अभी भी इस में काफी पीछे है और इसमें अभी बहुत काम करना बाकी है|

अंत में डॉ प्रोमिला पाठक ने कहा की सरकार, युवाओ और शोधकर्ताओ को इस तरफ अधिक से अधिक काम करना चाहिये| वोट ऑफ थॅंक्स एचओ डी कोमल अरोड़ा ने किया|

Archives