हाल में सम्पन हुए 19वी राष्ट्रीय युवा उत्सव गुवाहटी में डी ए वी कॉलेज जालंधर की तीन टीम को पंजाब का प्रतिनिधितव करने का गौरव प्राप्त हुआ, और बांसुरी वादन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया| गौरमतलब है की हर वर्ष की तरह इस प्रतिष्ठित उत्सव में पूरे भारत वर्ष के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते ह़ै| कुल १८ श्रेणियाँ में पंजाब ने १७ में भाग लिया और डी ए वी कॉलेज जालंधर को भंगड़ा, वक्तृत्व्त्कला और बांसुरी में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ|
पंजाब द्वारा जीते गये कुल 3 पुरुस्कारो में से एक डी ए वी कॉलेज की तरफ से था|
बांसुरी वदन में अतुल कृष्ण को गुवाहटी में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठोड़,केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रमाणपत्र, मेडल और 10000 की नकद राशि से पुरस्कृत किया| प्रिन्सिपल बी बी शर्मा एवं सांस्कृत मामलो के डीन श्री शरद मनोचा हे अतुल को बधाई दी| उन्होने आशा की, कि अतुल अपनी लगन, मेहनत एर रियाज़ से इसी तरह कॉलेज, परिवार और देश का नाम रोशन करता रहेगा| प्रिन्सिपल शर्मा ने पंजाब के कॉंटीजेंट लीडर डॉ के एस सिद्धु का डी ए वी जालंधर में विश्वास रखने के लिये आभार प्रकट किया|