डी ए वी कॉलेज जालंधर को NAAC द्वारा सर्वाधिक अंक मिलने की खुशी में जशन मनाया गया

NAAC द्वारा डी ए वी कॉलेज जालंधर को संपूर्ण भारत में सम्बद्ध सेहशिक्षा में उचतम अंक मिलने को सेलेब्रेट किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी ए वी कॉलेज मॅनेज्मेंट कोम्मिट्टी नई दिल्ली के नर्व निर्वाचित सेक्रेटरी श्री अरविंद घई थे| श्री घई का स्वागत डाइरेक्टर कॉलेजस डॉ सतीश शर्मा,डी ए वी कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ बी बी शर्मा, डाइरेक्टर डी ए वी मेडिकल इन्स्टिट्यूशन डॉ एम अल एरी,डी ए वी कॉलेजस के विभिन् प्रिन्सिपल्स, लोकल मॅनेज्मेंट कोम्मिट्टी के सदस्यो एवं  अकॅडेमिक काउन्सिल मे किया|

कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रवाजलित एवं NAAC सर्टिफिकेट के प्रदर्पण से हुआ| प्रिन्सिपल शर्मा बे बताया किड तरह कॉलेज के सभी डिपार्ट्मेंट्स, सेल्स मे जान से अधिक मेहनत की, टीचिंग, नॉनटीचिंग, स्टूडेंट्स सभी ने मिल के काम किया| यह कुछपाने करने की भावनाये ही थी जिससे यह रिज़ल्ट आया| डॉ शर्मा ने सभी को और उचाइओ को छुने के लिये प्रेरित किया|
कॉलेज में NAAC के कॉर्डिनेटर डॉ आश्वनी शर्मा  ने कहा कॉलेज अपने इम्तिहान में ,अपनी मानयता में अव्वल आया| डॉ शर्मा ने सबको उनके योगदान के लिये बधाई दी

इस अवसर पर प्रिन्सिपल तलवार,प्रिंसिपल रविंदर शर्मा, प्रिंसिपल आरके सेहगल,  प्रिंसिपल वीणा विलियम,प्रिंसिपल  सांगा,प्रिंसिपल गंबीर , प्रिंसिपल  सुमन, प्रिंसिपल  रवि कुमार,  पी पी शर्मा  फॉर्मर प्रिंसिपल एच एम वी, प्रिंसिपल विनोद कुमार, लोकल कोम्मिट्टी के प्रधान श्री कुन्दन लाल , अजय गोस्वामी भी शामिल थे

इस अवसर पर  अतुल कृष्ण की बांसुरी वादन, रीना का माहिया गायन, कॉलेज की गिद्दा टीम ने समय को ख़ुशनुमा बना दिया

अंत में डाइरेक्टर कॉलेजस डॉ सतीश शर्मा ने कॉलेज के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को शुबकामनाये दी

कार्यक्रम का मंच संचालन स्टाफ सेक्रेटरी डॉ संजीव ध

Archives