13 कॉलेजों के 175 से ज़्यादा विधार्थियों की लिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा।
आज डी ए वी कॉलेज जालंधर ने अर्थ शास्त्र विभाग के अम्बेदकर प्लानिंग फोरम की और से इको मेनिया -1 द एन्थुसिम 2015 ,एक दिन की अन्तर कॉलेज प्रतियोगिता करवाई गयी। यह समारोह दो भागों में करवाया गया। इस समारोह के मुख्य अथिति डॉक्टर परमजीत नंदा , हेड पंजाब स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से थी। समारोह का आरम्भ डी ए वी गान और सरस्वती वंदना से किया गया। सर्व प्रथम अर्थ शास्त्र विभाग के अधक्ष डॉ एस. के. खुराना ने समारोह में उपस्थित सभी मेहमानों एवं विधार्थियों के स्वागत से किया। उन्होंने बताया कि इस समारोह के पहले भाग में क़्विज़ और थीम बेस्ड कोरिओग्राफी की गयी। यह सभी इवेंट्स समाज में चल रहे आर्थिक समस्यायों पर आधारित थे। प्रिंसिपल डॉ बी बी शर्मा ने सभी को शुभकामनाय दी और विधार्थियों को आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर समारोह में आये मुख्य अथिति को सिरोपा और डी ए वी स्मृति चिन्ह दिया गया। इस समारोह के अलग अलग भागों में विभिन कॉलेज से आये विधार्थियों ने समाज में चल रही आर्थिक समस्याएं , महंगाई ,बेरोज़गारी ,पैसा बोलता है , बढ़ती जनसंख्याऐं आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर द इकनोमिक वर्ल्ड रीसर्च जर्नल वॉल्यूम -2 का विमोचन भी किया गया
विजेताओं के नाम :
पेपर रीडिंग
पेपर रीडिंग मुकाबलों का विषय भ्र्ष्टाचार , काला धन और महंगाई से सम्भंदित थे। निर्णायक डॉ संजीव धवन थे।पेपर रीडिंग में एच एम वी कॉलेज की स्माइली प्रथम और एच एम वी कॉलेज की ही दीक्षा तीसरे स्थान पर और एस एच डी – के एम वी कालसिंघियां की पवनदीप दुसरे स्थान पर रही ।
डिबेट
डिबेट में मुकाबलों का विषय क्या एफ डी आई भारत के लिए लाभदायक है ? निर्णायक डॉ दीपाली हांडा थे। डिबेट में एच एम वी कॉलेज की अमृत को प्रथम और , एच एम वी कॉलेज की ही सपना को तीसरा स्थान मिला। दुसरे स्थान पर काला संघियां कपूरथला की पवनदीप कौर रही।
कोलाज मेकिंग
क़्विज़ में मुकाबलों में निर्णायक प्रो मोनिका थे। क़्विज़ में
थीम बेस्ड कोरिओग्राफी
थीम बेस्ड कोरिओग्राफी में निर्णायक प्रो सीमा थे। थीम बेस्ड कोरिओग्राफी में विधार्थियों ने समाज में चल रही आर्थिक समस्याएं , महंगाई ,बेरोज़गारी ,पैसा बोलता है , बढ़ती जनसंख्याऐं आदि पर अपने विचार व्यक्त किये। थीम बेस्ड कोरिओग्राफी में
अंत में डॉ एस. के. खुराना ने समारोह में उपस्थित सभी का शुक्रिया अदा किया ,इस समारोह में अर्थ शास्त्र विभाग के डॉ संजीव धवन ,प्रो नवीन सूद प्रो तलवार ,प्रो सीमा ,प्रो मोनिका , डॉ दीपाली ,प्रो रजनी ,प्रो पूनम प्रो श्वेता ,प्रो आशु डीप ,प्रो दीप्ति , प्रो रुबीना भी उपस्थित थे।