ओमप्रकाश गुरूनानक विश्वविद्यालय में अव्वल

डी.ए.वी. काॅलेज के संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों ने गुुरू नानक विश्वविद्यालय द्वारा ली गई एम.ए. संस्कृत के द्वितीय समैैस्टर की परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर कब्जा किया। ओम प्रकाष ने 312/400 अंक प्राप्त कर पहला स्थान, स्वेता गुप्ता ने 304/400 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा नेहा ने 235/400 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रिंसीपल डाॅ. बी.बी. शर्मा जी ने विद्यार्थियों तथा संस्कृत विभाग के प्राध्यापक वर्ग को बधाई दी। 

Archives