पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा को श्रद्वांजलि भेंट

पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा को श्रद्वांजलि भेंट
जालन्धर : डीएवी कालेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जालन्धर के सीनियर पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा को श्रद्वांजलि देने के लिए एक समागम का आयोजन किया, जिसमें विभाग के छात्रों ने भी भाग लिया। इस मौके मोमबतितयां जलाकर और फूल भेंट कर पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा को श्रद्वांजलि दी गर्इ।
प्रो. मनीष खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार मल्होत्रा कर्इ बार कालेज में आए और पत्रकारिता विभाग के बच्चों से रूबरू हुए, उन्होंने हमेशा सच्ची पत्रकारिता पर ही जोर दिया। उन्हें हमेशा ही उनकी पत्रकारिता के लिए याद किया जाता रहेगा। इस मौके प्रो. हरि के. सिंह ने कहा कि पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा पत्रकारिता के छात्रों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं। इन्वेस्टीगेशन जर्नलिज्म में जो नाम उन्होंने कमाया, उस मुकाम तक पहुंचना बहुत ही कठिन है। वह एक निडर और सच्चार्इ की राह पर चलने वाले पत्रकार थे जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रो. शिखा खन्ना ने कहा कि यह बहुत ही दुख वाली बात हैै कि पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा आज हमारे बीच नहीं हैै लेकिन पत्रकारिता क्षेत्र में उनका नाम हमेशा गर्व से लिया जाएगा। इस समय पत्रकार जसदीप सिंह मल्होत्रा की आतिमक शांति के लिए प्रार्थना भी की गर्इ। इस मौैके वायोटैक विभाग के देवी सिंह भी मौैजूद थे|
 

Archives