एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस में कमलदीप अव्वल
जालन्धर : डीएवी कालेज के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की छात्राआें ने यूनिवर्सिटी में अच्छी पोजीशनें हासिल की हैं। एम.एस.सी कंप्यूटर साइंस दूसरे समैस्टर की परीक्षाआें में कमलदीप कौैर ने यूनिवर्सिटी में पहला, शिप्रा चोपड़ा ने चौथा और तनूजा ने आठवां स्थान प्राप्त किया है। कालेज प्रिंसिपल डा. बी.बी. शर्मा, प्रोे. नितीन भाटिया, प्रो. विशाल शर्मा और प्रो. ललित गोयल ने मेधावी छात्राें को सम्मानित किया।