एन.एस.एस. यूनिट द्वारा मोटीवेशनल टाक करवार्इ
जालन्धर : डीएवी कालेज के एन.एस.एस. यूनिट द्वारा पिछले दिनों सदभावना दिवस को समर्पित एक मोटीवेशनल टाक करवार्इ गर्इ जिसमें पंजाब पुलिस अकादमी फिल्लोर के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर डा. डी.जे. सिंह विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने एन.एस.एस. के ब्लंटियर्स से बातचीत करते उनके सर्वपक्षीय विकास पर जोर दिया। उन्होंने सभी को अज्ञानता को छोड़कर रिफाइन फूड, अच्छी सोच और बोलचाल पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से देश में एकता और अखंडता बनाए रखने में कामयाबी मिलेगी।
इस मौके वाइस प्रिंसिपल प्रो. पी.के. कपूर ने डा. डी.जे. सिंह का स्वागत करते उन्हें यादगारी चिन्ह भेंट किया। प्रोग्राम को-आर्डीनेटर प्रो. सुरिन्दर मिडडा ने सभी का धन्यवाद करते ब्लंटियर्स को जिन्दगी में नर्इ उचार्इयां छूने को कहा। इस मौके पर प्रो. राजन शर्मा, प्रो. कमलजीत सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्रो. ऋतु तलवाड़ आदि उपसिथत थे।