डी.ए.वी. कालेज के जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट की ओर से फै्रशर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कालेज के प्रिंसीपल डा. बी.बी. शर्मा जी ने की।इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिस में जज की भूमिका प्रो. मनीष खन्ना ने निभाई।
बी.ए.जे.एम.सी. के छात्र रूपिंदर सिंह को मिस्टर फ्रैशर और छात्रा नेहा भाटिया को मिस फै्रशर चुना गया। प्रो. मनीष खन्ना, प्रो. हरिके. सिंह और प्रो. शिखा खन्ना ने चुने हुए छात्रों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पारस को मिस्टर स्टाइलिश और राजमीत को मिस स्टाइलिश, स्टारपरर्फामर लंकेश और केतन, कैट वाक टैग मुस्कान और टाइगर वॉक का टैग लव प्रीत को दिया गया।