डीएवी का प्रशांत गोल्ड मैडीलिस्ट बना

जालंधर डीएवी कालेज के बी.एफ.एस.टी. के छात्र ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी मंे पहला स्थान हासिल कर कालेज का नाम रौशन किया है।
कालेज के प्रिंसिपल डा. बी.बी. शर्मा के अनुसार बी.एफ.एस.टी. के चौथे वर्ष के छात्र प्रशांत ने 2225 में से 1873 अंक हासिल कर पूरी यूनिवर्सिटी मंे पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया है। 
प्रशांत की इस कामयाबी पर प्रिंसिपल डा. बी.बी. शर्मा और बी.एफ.एस.टी. विभाग के मुखी डा. भारतेन्दु सिंगला ने मुबारकबाद दी।

Archives